Barkatha : प्रखंड क्षेत्र के ग्राम लगनवां में आयोजित श्री श्री 108 श्री शिव हनुमत प्राण प्रतिष्ठा को लेकर रविवार को अहले सुबह से ही भक्तों का तांता उमड़ पड़ा। वहीं यज्ञ मंडप का परिक्रमा करने के लिए आसपास से सैकड़ो लोग पहुंचे ।इस निमित कुछ भक्तजन 24 घंटा का परिक्रमा कर रहे हैं तो कुछ 12 घंटा का । बतातें चलें की नौ दिवसीय महायज्ञ का आयोजन 20 फरवरी से 28 फरवरी तक होना निर्धारित है।बीते रात्रि के प्रथम पहर में कथा वाचिका सृष्टि पांडेय के द्वारा कथावाचन किया गया और प्रत्येक रात्रि सात से 10 बजे तक पंकज शास्त्री के द्वारा कथा किया जा रहा है।
इसके पश्चात रात्रि में रासलीला का प्रोग्राम हो रहा है। जिसमें दूर-दूर से लोग देखने के लिए और कथा सुनने के लिए आ रहे हैं। वहीं अध्यक्ष जयप्रकाश मोदी ने बताया कि प्रत्येक दिन सुबह-शाम आरती करने के पश्चात भंडारा का आयोजन होता है।