Hazaribagh : फहिमा एकादमी में शनिवार को आर्ट एंड क्राफ्ट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें एलकेजी से लेकर 10वीं तक के विद्यार्थियों एक से बढ़कर एक प्रदर्शनी लगाई। मौके पर बतौर मुख्य अतिथि आईसेक्ट विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ पीके नायक के साथ साथ विशिष्ट अतिथि के रूप में गौतम बुद्धा बीएड कॉलेज की प्राचार्या डॉ पुष्पा कुमारी, गुरूकुल कोचिंग संस्थान के निदेशक जेपी जैन सहित अन्य अतिथि शामिल हुए। लगाए गए प्रदर्शनी को मुख्य अतिथि के साथ साथ अन्य अतिथियों ने देखा, विद्यार्थियों से संबंधित सवाल भी पूछे गए, जिसका जवाब भी विद्यार्थियों ने अच्छे ढंग से दिए। एक से बढ़कर एक लगाए गए प्रदर्शनी में सबसे बेहतर का चुनाव करना अतिथियों के लिए मुश्किल हो रहा था। इस मौके पर मुख्य अतिथि आईसेक्ट विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ पीके नायक ने कहा कि बच्चों में समावेशी विकास के जरूरी है कि शिक्षा के साथ साथ अन्य गतिविधियों में भी विद्यार्थियों की भागीदारी हो।
उन्होंने स्कूल की प्राचार्या फरहा फातमी व सचिव अहमद अली के इस पहल की सराहना की और कहा कि इसके लिए स्कूल प्रबंधन भी बधाई के पात्र हैं। विद्यालय की प्रबंधक फराह फातमी ने कहा कि विद्यालय का मुख्य उद्देश्य शिक्षा के साथ-साथ व्यावहारिक तौर पर बच्चों को कौशलयुक्त बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करना है। गौतम बुद्धा बीएड कॉलेज की प्राचार्या डॉ पुष्पा कुमारी ने छोट-छोटे बच्चों के द्वारा लगाए गए प्रदर्शनी से मोतास्सिर दिखीं और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। वहीं गुरूकुल कोचिंग संस्थान के निदेशक जेपी जैन ने भी स्कूल प्रबंधन के साथ साथ विशेष कर स्कूल की प्राचार्या फरहा फातमी को धन्यवाद दिया और कहा कि इस स्कूल की सबसे बड़ी खासियत है कि यहां के बच्चे शिक्षकों और खासकर प्राचार्या के साथ भावनात्मक रूप से जुड़े हैं। बताते चलें कि 12वीं के विद्यार्थियों के लिए विदाई समारोह का आयोजन किया गया था। इस दरम्यान विद्यार्थियों ने एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए, जिसे मौजूद लोगों ने काफी सराहा।
अंत में विजेता छात्र-छात्राओं को मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के सभी छात्रों में जोश और उत्साह देखने को मिला। कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के शिक्षकों और प्रबंधन टीम ने बेहतरीन ढंग से किया। कार्यक्रम में छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।