रामगढ़। झारखंड के पर्यटन स्थल में शामिल पतरातू लेक रिजॉर्ट में वीआईपी नेताओं के नाम पर उनके समर्थक उत्पात मचा रहे हैं। इस बात का खुलासा सोमवार को तब हुआ जब पतरातू लेक रिसॉर्ट के सभी कर्मचारी रिसोर्ट से बाहर हो गए और उन्होंने काम करने से इंकार कर दिया। इस संबंध में पतरातू लेक रिजॉर्ट के कर्मचारी मिट्ठू ने बताया कि इस बार रविवार की रात पूर्व मंत्री योगेंद्र साव के समर्थकों ने परिसर में उत्पात मचाया है। हालांकि इस घटना की जानकारी मिलते ही पूर्व मंत्री और विधायक अंबा प्रसाद के पिता योगेंद्र साहू ने कहा कि वे अपने समर्थकों पर ही कार्रवाई करेंगे। क्योंकि जिस तरीके की हरकत हुई है वह सोभनीय नहीं है।
बिट्टू ने बताया कि रविवार की रात लगभग दो बजे जोगेंद्र साहू के समर्थक पतरातू लेक रिसॉर्ट पहुंचे और वहां पर हो हंगामा शुरू कर दिया। सबसे पहले उन लोगों ने रिसोर्ट के मेन गेट पर लगे ताले को तोड़ दिया और इसके बाद वहां कर्मचारियों के साथ मारपीट की। मिट्ठू ने यह भी बताया कि आए दिन किसी न किसी वीआईपी के समर्थक और स्थानीय होने की बात कह कर लोग वहां उत्पात मचाते हैं। वे लोग कर्मचारियों के साथ भी दुर्व्यवहार और मारपीट की घटना को अंजाम देते हैं।
पूर्व कृषि मंत्री रहे कांग्रेस नेता योगेंद्र साव बीते तीन-चार दिनों से पतरातू लेक रिजॉर्ट में ठहरे हुए हैं। उनसे मिलने आए समर्थकों ने पतरातू लेक रिजॉर्ट में जमकर उत्पात मचाया।
लेक रिसोर्ट प्रबंधक अरुण कुमार ने बताया कि आए दिन किसी ना किसी वीआईपी का नजदीकी बताकर व स्थानीय होने के नाम पर पतरातूलेक रिजॉर्ट के कर्मियों के साथ दुर्व्यवहार और पतरातू लेक रिजॉर्ट क्षेत्र में मनमानी किया जाता है।