New Delhi। T-20 World Cup के 35वें मैच में रविवार को ऑस्ट्रेलिया ने स्कॉटलैंड को पांच विकेट से हरा दिया। इस हार के साथ स्कॉटलैंड का सफर खत्म हो गया। ऑस्ट्रेलिया पहले ही सुपर-8 के लिए क्वालिफाई कर चुका है। वह फिलहाल अंक तालिका में शीर्ष पर है।
ग्रॉस आइलेट के डेरन सैमी नेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीत कर गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी कर रही स्कॉटलैंड की टीम ने ब्रैंडन मैक्कुलन की अर्धशतकीय पारी की बदौलत 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 180 रन बनाए। ब्रैंडन मैक्कुलम ने 34 गेंदों में 60 रन बनाए। कप्तान रिची बेरिंग्टन ने 11 गेंदों में नाबाद 42 रनों की आकर्षक पारी खेली।
180 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम ऑस्ट्रेलिया ने 19 ओवर 4 गेंदों में 186 रन बनाकर मैच जीत लिया। टिम डेविड ने छक्का मार कर टीम को जीत दिलाई। ओपनर बैटर ट्रेविस हेड ने 49 गेंदों में सर्वाधिक 68 रन बनाए। जबकि मार्कस स्टोइनिस ने 29 गेंदों पर 59 रनों की शानदार पारी खेली। मैन ऑफ द प्लेयर का अवॉर्ड मार्कस स्टोइनिस को दिया गया।