Barkatha : शिक्षा विभाग द्वारा शिक्षण व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए प्रति विद्यालय एक-एक टैब का वितरण प्रखंड संसाधन केंद्र बरकट्ठा के सभागार में शनिवार को किया गया। कुल 106 टैब वितरण किए गए। कार्यक्रम में प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी किशोर कुमार, बीपीएम धीरज कुमार शर्मा, लेखापाल चंदन सोनी, कंप्यूटर ऑपरेटर विनय कुमार,बीआरपी जागेश्वर साव तथा विभिन्न विद्यालय के प्रधानाध्यापक/शिक्षक उपस्थित हुए। इस दौरान बीईईओ ने उपस्थित शिक्षकों को सम्बोधित करते हुए कहा कि आज के आधुनिक युग में जहां शिक्षा को डिजिटल रूप से दिया जा रहा है वहीं विद्यालय स्तर के जितने भी रिपोर्ट हैं सभी को ऑनलाइन करने की आवश्यकता पड़ती है। अब टैब मिलने से शिक्षकों की परेशानियां कम होगी।
उन्होंने कहा कि शिक्षकों को अब ऑनलाइन उपस्थिति बनाने में सुविधा होगी,लोग जे गुरूजी एप का सही उपयोग कर सकेंगे तथा सरकार द्वारा संचालित सभी प्रकार के प्रशिक्षण और साप्ताहिक मूल्यांकन करने में सुविधा होगी। शिक्षक इस टैब का उपयोग विद्यालय स्तर पर अवश्य करें और सरकार द्वारा दिए गए टैब का जो उद्देश्य है उसे पूरा करने में अपनी भूमिका निभाएं। मौके पर अजप्ता प्रखंड अध्यक्ष शशि भूषण प्रसाद ,सचिव राम किशुन महतो, शिक्षक यमुना साव, राजेंद्र प्रसाद, रामकृष्ण प्रसाद, सहायक अध्यापक प्रखंड सचिव सुकर ठाकुर समेत दर्जनों की संख्या में लोग उपस्थित थे।