कोलकाता। पश्चिम बंगाल के बहुचर्चित शिक्षक नियुक्ति भ्रष्टाचार मामले में आज एक बार फिर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के अधिकारी माणिक भट्टाचार्य के करीबी तापस मंडल से पूछताछ करेंगे। दोपहर 12:00 बजे मंडल सीजीओ कॉम्प्लेक्स स्थित केंद्रीय एजेंसी के दफ्तर पहुंचेंगे। यह पांचवीं बार है जब उनसे पूछताछ होगी। इसके पहले बुधवार को भी उनसे घंटों तक पूछताछ हुई थी।
सीजीओ कॉम्प्लेक्स पहुंचकर तापस ने मीडिया से भी बात की थी और दावा किया था कि बीएड कॉलेजों में भर्ती लेने वाले प्रत्येक छात्र से पांच हजार रुपये की राशि माणिक भट्टाचार्य वसूलते थे। इसके लिए माणिक अपने लोगों को तापस मंडल के दफ्तर में भेजा करते थे। उसने 20 करोड़ रुपये वसूली की थी। उसके बाद तापस से घंटों तक पूछताछ हुई थी जिसमें उसका बयान रिकॉर्ड किया गया है।
सूत्रों ने बताया है कि तापस मंडल सरीखे कई अन्य लोग हैं जो टीचर्स ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट चलाते थे और उस इंस्टिट्यूट के बैनर तले कई बीएड कॉलेज चलते थे, जिनमें पढ़ने वाले छात्रों से वसूली की जाती थी। उन्हीं छात्रों को गैरकानूनी तरीके से शिक्षक की नौकरी भी दी गई है।
उल्लेखनीय है कि माणिक भट्टाचार्य को इस मामले में सीबीआई ने गिरफ्तार किया है और वह जेल में हैं।