Ranchi : सेवन स्टार्स एकेडमी हेहल रांची में 13वां वार्षिकोत्सव का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर उद्घाटन सत्र में डॉक्टर एसपी अग्रवाल, वीसी साईनाथ यूनिवर्सिटी एवं विशिष्ट अतिथि के तौर पर डॉक्टर भूपेश कुमार प्राचार्य आईएचएम रांची व डॉक्टर हरि उरांव रांची यूनिवर्सिटी रांची ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया। तत्पश्चात गायत्री वंदना के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। अतिथियों को विद्यालय के निदेशक डॉक्टर बिंदेश्वर बेक ने बुके एवं मोमेंटो देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम की शुरुआत में बच्चों ने नाटक, ड्रामा, महाराष्ट्र डांस, नागपुरी डांस एवं क्षेत्रीय राजस्थानी डांस पहाड़ी क्षेत्र के पहाड़िया डांस, असमिया डांस गुजराती डांस, पंजाबी डांस के द्वारा दर्शकों का मन मोह लिया।
छोटे बच्चों के द्वारा एवं बड़े बच्चों के द्वारा प्रकृति से प्रदत्त परिधान पहन कर रैंप वॉक नृत्य की भी प्रस्तुति की गई। साथ ही यह संदेश दिया गया कि भारत अनेकताओं में भी एकता का संदेश देता है। स्वागत भाषण देते हुए विद्यालय के निदेशक डॉक्टर बिंदेश्वर बैंक ने सभी अतिथियों एवं उपस्थित दर्शकों का विधि पूर्वक स्वागत किया और उन्होंने कहा की सेवेन स्टार्स अकादमी की स्थापना वर्ष 2011 में हुई उस समय से लगातार विद्यालय उत्तरोत्तर अग्रसर बढ़ता जा रहा है। विद्यार्थियों की संख्या भी लगातार बढ़ती गई इस ग्रामीण परिवेश में सीबीएसई स्कूल एक वरदान के रूप में साबित हुआ।
विद्यालय की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत करते हुए करते हुए उप प्राचार्या ऋतु प्रिया ने कहा कि विद्यालय के बच्चे सालों भर खेलकूद एवं सीबीएसई के द्वारा निर्देशित को सर्कुलर एक्टिविटीज में बच्चे भाग लेते हैं और कई संस्था के द्वारा समय-समय पर ड्राइंग कंपटीशन, वाद-विवाद कंपटीशन, कविता प्रतियोगिता डिबेट जैसे कार्यक्रम आयोजित किया जाता है। विद्यालय में मैट्रिक के छात्रों का प्राप्तांक 96% से 98% तक रहा है। वहीं, 12वीं के छात्रों के द्वारा भी अच्छे अंकों से बच्चे 94% से 96% अंकों से पास होते हैं।
विद्यालय के उद्घाटन सत्र के मुख्य अतिथि के तौर पर डॉक्टर एसपी अग्रवाल ने कहा कि जो भी बच्चे इस विद्यालय से पास करके अपने आगे की पढ़ाई करना चाहते हैं उन्हें सार्इंनाथ यूनिवर्सिटी में जो भी कोर्स करना चाहते हैं उनके लिए हमेशा मैं सहयोग करने के लिए तैयार हूं।
विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित पूर्व विधायक मांडर गंगोत्री कुजूर, पूर्व विधायक गुमला शिव शंकर उरांव, रामकुमार पाहन ने कहा कि हर वर्ष इस तरह के कार्यक्रम विद्यालय आधुनिकता की ओर डिजिटल युग के साथ यहां के छात्रों को जोड़ने का काम किया है। आज यहां के छात्र डिजिटल दुनिया में भी महारत हासिल कर कई तरह के यंत्र का भी निर्माण कर रहे हैं और विद्यालय का नाम रौशन कर रहे हैं। इस विद्यालय की सबसे बड़ी खासियत एनसीसी कैडेट बैगपाइपर बैंड, संगीत के क्षेत्र में भी आज यहां के बच्चे पारंगत हैं। आज आधुनिकता को जोड़ते हुए यहां के बच्चों की प्रस्तुति को यूट्यूब सोशल मीडिया के माध्यम से इस कार्यक्रम को देश दुनिया में पहुंचने का काम किया है । और अपनी कला का प्रदर्शन को दुनिया के लोगों को दिखाने का काम किया है। साथ ही साथ अन्य अथितियों ने भी वार्षिकोत्सव के इस कार्यक्रम को सराहा है।
कार्यक्रम में विद्यालय के सचिव सीमा तिग्गा, विद्यालय के प्रशासक प्रफुल्ल कुमार विद, प्राचार्य डॉ. बबन कुमार, ऋतु प्रिया, मांगा तिग्गा, धरमु उरांव, सुरेश सिंह, सुशील कुमार सिंह, अमर अमिप, नामलेंन पूर्ति, स्मृति नेहा बाखला, कनकलता कच्छप, शीला कुमार, टिंकी, सूरज कुमार, मुकेश कुमार के साथ पूरे आॅफिस स्टाफ, बस के स्टाफ एवं अन्य मुख्य रूप से मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन 8वीं, 9वीं, 10वीं, 11वीं और 12वीं के बच्चों के द्वारा किया गया। उद्घाटन सत्र का संचालन सीनियर शिक्षिका सुचिता अनिता केरकेटा ने किया। विद्यालय में आगामी 4 जनवरी से नामांकन का शुभारंभ होने की घोषणा विद्यालय के निदेशक डॉक्टर बिंदेश्वर बेक ने किया और कार्यक्रम समाप्ति के पश्चात सूचना दी गई कि विद्यालय 23 दिसंबर से 3 जनवरी तक क्रिसमस नव वर्ष एवं विंटर वेकेशन की छुट्टी रहेगी।