Ranchi : सरस्वती शिशु विद्या मंदिर धुर्वा में रविवार को सरस्वती शिशु मंदिर योजना के जनक श्रद्धेय कृष्ण चंद्र गांधी की पुण्यतिथि पर उनके छायाचित्र का लोकार्पण एवं रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। उनके छायाचित्र का लोकार्पण कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ब्रह्माजी राव ,मंत्री, विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान के कर कमलों द्वारा हुआ. डॉ. सुषमा कुमारी, रिम्स ब्लड बैंक के प्रभारी तथा डॉक्टर (मेजर) रितेश दास, जनरल एवं लेप्रोस्कोपिक सर्जन, क्यूरेटर अस्पताल रांची बतौर विशिष्ट अतिथि कार्यक्रम में उपस्थित रहे। विद्यालय के मंत्री अखिलेश्वर नाथ मिश्र ने कार्यक्रम की भूमिका रखते हुए कहा कि श्रद्धेय कृष्ण चन्द्र गांधी जी के प्रयासों से 1952 में प्रथम सरस्वती शिशु मंदिर विद्यालय का प्रारंभ गोरखपुर से हुआ। शिक्षा के क्षेत्र में उनका योगदान उल्लेखनीय है।
मुख्य अतिथि ब्रह्माजी राव ने कहा कि श्रद्धेय कृष्ण गांधी जी का जीवन सादगी और समर्पित था। उन्होंने कहा कि गांधी जी मौन तपस्वी थे। उन्होंने असम के दुर्गम क्षेत्रों में कार्य किया। उन्होंने कहा कि उनके कार्यों को आगे ले जाना उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी। विशिष्ट अतिथिद्वय ने रक्त दान के महत्व को बताया। विद्यालय के अध्यक्ष शक्तिनाथ लाल दास ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया और सभी से रक्त दान करने का आग्रह किया। इस अवसर पर विद्यालय के भैया/ बहनों ने प्रेरणादायक गीत (निर्माणों के पावन युग में हम चरित्र निर्माण न भूलें…..)प्रस्तुत किया। रक्त दान शिविर में विद्यालय के आचार्य, कर्मचारी, विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्य ,पुरातन भैया /बहन तथा अभिभावकों ने उत्साह पूर्वक रक्तदान किया गया।