Ranchi : 21 मार्च को मशाल जुलूस निकलाने और 22 मार्च को रांची बंद करने का आह्वान करने वाले लोगों को चेतावनी दिया गया है।
रांची उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने इन लोगों को चेताया है कि प्रदर्शन के दौरान किसी तरह की कोई अनहोनी नहीं होनी चाहिए। उपायुक्त ने कहा कि बंद या चक्का जाम में शामिल किसी भी शख्स के द्वारा अगर किसी प्रकार का कोई भी गैर कानूनी काम किया जाता है, तो प्रशासन उनके खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई की जायेगी। उन्होंने बताया कि गुप्त सूचना मिली है कि कुछ बंद समर्थक द्वारा हंगामा व उपद्रव की साजिश की जा रही है। अगर ऐसा है तो बंद समर्थक सचेत हो जायें। रांची जिला प्रशासन ने बंद आह्वान करने वाले सभी संगठन एवं व्यक्ति से अपील की है कि इस अवधि में सभी गतिविधियां विधिसम्मत एवं शांतिपूर्ण रखें। किसी भी व्यावसायिक वर्ग, वाहन चालक पर किसी के भी द्वारा किसी भी प्रकार का दबाव नहीं होना चाहिये।
इस अवधि में विधानसभा सत्र जैसी महत्वपूर्ण गतिविधियां और जेवियर्स कॉलेज एवं विभिन्न शिक्षण संस्थानों में विभिन्न परीक्षा का आयोजन हो रहा है। जिला प्रशासन ने इसको लेकर सख्त हिदायत दी है कि बंद व चक्का जाम में शामिल किसी भी व्यक्ति द्वारा किसी छात्राओं, शिक्षण संस्थान के सदस्यों को किसी भी प्रकार से कोई परेशानी, आवागमन में रोक-टोक किसी के द्वारा उत्पन्न नहीं की जानी चाहिए। बंद या चक्का जाम में शामिल किसी भी व्यक्ति के द्वारा अगर किसी भी प्रकार का कोई भी गैर कानूनी काम किया जाता है तो प्रशासन उनके खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई करेगा।