Ranchi : कांके के बोड़ेया पंचायत मुखिया सोमा उराँव के आवासीय कार्यालय में जनजाति सुरक्षा मंच की विश्वकर्मा पहान की अध्यक्षता में बैठक की गई। इस बैठक में सरहुल पूजा महोत्सव पर चर्चा की गई। निर्णय लिया गया कि 31 मार्च 2025 को उपवास, 1 अप्रैल को पूजा एवं शोभायात्रा, 2 अप्रैल को फूल खुशी जनजाति सुरक्षा मंच के द्वारा सभी मौजा के, पहान पुजार, कोटवार, महतो, रैयत, ग्राम प्रधान जनप्रतिनिधियों द्वारा पराम्परागत रीति रिवाजों के अनुसार पूजा की जायेगी।
बैठक में बताया गया कि केंद्रीय सरना स्थल सिरम टोली, भू अर्जन विभाग रांची के द्वारा 35,30,577 रुपया राशि का निकासी कब और किनके द्वारा किया गया। यह कई संगठनों में संशय बनी है। सरकार केंद्रीय सरना स्थल सिरम टोली की मुआवजा की राशि किसने और कब ली इस बाबत उच्च स्तरीय जांच कर जनता के सामने प्रस्तुत करे।
इस बैठक में जनजाति सुरक्षा मंच के क्षेत्रीय संयोजक संदीप उरांव , परवक्ता मेघा उरांव, सिकंदर मुंडा, प्रदीप पहान, प्रवीण पहान, जय मंगल उरांव, विक्रम उरांव, तुलसी प्रसाद गुप्ता, रोहित कच्छप, शनिचरवा उरांव, बालेश्वर पहान, विमल पहान, वगैरा उपस्थित थे।