बरहेट। झारखण्ड राज्य प्रशिक्षित सहायक अध्यापक संघ संथाल परगना के प्रमंडलीय स्तर के छः जिला के जिला अध्यक्ष एवं सचिव की बैठक बरहेट प्रखण्ड अध्यक्ष शीष मोहम्मद अंसारी के अध्यक्षता एवं जिला सचिव मोहम्मद शमसुल अंसारी के संचालन में उच्च विद्यालय बरहेट में रविवार को सम्पन्न हुआ। बैठक मे सर्व सम्मति से निर्णय लिया गया कि सरकार के वादा खिलाफी के खिलाफ 30 जून हूल दिवस के दिन संथाल परगना के बारह हजार सहायक अध्यापकों (पारा शिक्षक) के द्वारा बरहेट में एतिहासिक मशाल जुलूस एवं जनसभा होगी। राज्य के सहायक अध्यापक मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन द्वारा चुनाव पूर्व एवं संविदा-संवाद मे घोषित वेतनमान के वादे को को याद करने को लेकर “वादा पुरा करो सरकार, सहायक अध्यापक आपके द्वार” राज्य व्यापी कार्यक्रम के तहत आयोजित की जा रही है। प्रदेश अध्यक्ष मोहम्मद सिद्दीक शेेख ने कहा कि ये सिद्धु-कान्हु की धरती है, जहां अधिकार मांगने पर ना मिले, वहां अधिककर छीन कर लेना पड़ता हैं, सरकार हमारे भविष्य सुरक्षा के साथ खिलवाड़ कर रही है। बैठक में कहा गया कि हेमन्त सरकार को वेतनमान सहित अन्य मांगो को लेकर 30 जून हूल दिवस पर सरकार को अपना वादा याद दिलाने का काम करेंगे ।
महासचिव विकास कुमार चौधरी ने कहा कि मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने सरकार गठन के साथ ही कहा था कि ये पारा शिक्षकों की सरकार है। फिर बतायें मुख्यमंत्री कि सहायक अध्यापक को मरने पर परिवार बदहाल है, सेवानिवृत्त होने पर खाली हाथ लौटना पड़ रहा है । प्रधान सचिव सुमन कुमार ने कहा कि॓ इपीएफ, सेवा अनुकम्पा, कल्याण कोष ,का लाभ ना मिलने से सहायक अध्यापकों में आक्रोश है। 30 जून को हूल दिवस के दिन संथाल परगना के तमाम सहायक अध्यापक अध्यापिका अपनी मांगों के समर्थन में मुख्यमंत्री के रास्ते में शांतिपूर्वक प्रदर्शन करेंगे।
बैठक मे मुख्य रूप प्रदेश अध्यक्ष मोहम्मद सिद्दीक शेेख, राज्य महासचिव विकास कुमार चौधरी, प्रधान सचिव सुमन कुमार एवं प्रदेश उपाध्यक्ष युधिर मण्डल, पाकुड़ जिला अध्यक्ष एजाजुल हक ,पाकुड जिला सचिव मानिक मंडल, पाकुड जिला कोषाध्यक्ष नसीम अहमद, सेताबुददीन, एबराहिम, मो.रफीक दुमका जिला अध्यक्ष हरे कृष्ण सिंह महासचिव मोतीलाल टुडू, जिला सचिव दुर्गा चरण पाल प्रदेश उपाध्यक्ष सुधीर मंडल सुनील पांडे उमेश हेंब्रम निर्मल सिंह, पतराश मरांडी, साहिबगंज जिला अध्यक्ष अशोक साह, ज़िला सचिव मोहम्मद समसुल, प्रखण्ड अध्यक्ष जितेंद्र हरि, मोहम्मद शहादत अंसारी, बोरियो प्रखण्ड सचिव मनोज हरिजन, मोतीलाल सरकार, सुनील चौधरी, तलझरि प्रखण्ड सचिव मनोज कुमार, बरहैट प्रखण्ड सचिव नजरुल हक, राजकुमार ठाकुर, हेमचंद् बस्कि, दानियाल मरांडी प्रकाश मरण्डी, प्रकाश बास्की, सुनीता देवी, चुनिया हंसदा, चेतन पंडित, धनंजय केवट मोहम्मद शमशेर, ताजुद्दीन अंसारी रामजीत मढैया इत्यादि सैकड़ों सहायक अध्यापक अध्यापिका उपस्थित थे।