Barkatha : प्रखंड क्षेत्र के शिलाडीह स्थित नीचे टोला में धान और पुवाल लदा ट्रैक्टर बिजली तार के संपर्क में आने से आग लग गई। पुरवाल और धान जलकर राख हो गया। वहीं चालाक और ट्रैक्टर को बचा लिया गया। प्राप्त जानकारी के मुताबिक शिलाडीह निवासी मंजू देवी अपने खेत से ट्रैक्टर में पुवाल और धान लादकर खलिहान से घर ला रही थी इसी दौरान लोड ट्रैक्टर बिजली तार के संपर्क में आ गया जिससे पुवाल में आग लग गई।
वहीं स्थानीय लोगों की मदद से ट्रैक्टर और चालाक को बचा लिया गया लेकिन पुवाल और धान जलकर राख हो गया। लोगों के मुताबिक पीड़ित मंजू देवी गरीब और असहाय विधवा महिला है, जिनके तीन छोटे छोटे बच्चे हैं। पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि राजकुमार गिरी ने बताया कि उक्त महिला के समक्ष वीकट स्थिति उत्पन्न हो गई है। प्रशासन से पीड़ित महिला को सहायता प्रदान करने की मांग की है।