Ranchi : सरस्वती शिशु विद्या मंदिर, धुर्वा राँची परिसर में राँची सहोदया स्कूल कॉम्पलेक्स के तत्वावधान में रविवार को दो दिवसीय (समापन) इंटर स्कूल फुटबॉल टूर्नामेंट (अंडर-17) के द्वितीय दिवस के मैच सम्पन्न हुए। विदित हो कि इंटर स्कूल फुटबॉल टूर्नामेंट (अंडर-17) में राँची सी०बी०एस०ई० स्कूलों की कुल 19 टीमें भाग ले रही हैं। खेल का प्रथम मैच लोयला कॉनवेट स्कूल, राँची एवं टेडर हार्ट सीनियर सेकेण्डरी स्कूल, राँची के बीच हुआ। जिसमें टेडर हार्ट सीनियर सेकेण्डरी स्कूल, राँची (3-0) विजेता रहा। खेल का द्वितीय मैच जवाहर विद्या मंदिर, श्यामली एवं ऑक्सब्रिज स्कूल, मांडर के बीच हुआ। जिसमें ऑक्सब्रिज स्कूल, मांडर (5-4) विजेता रहा।
खेल का तृतीय मैच डीएवी पब्लिक स्कूल, बेड़ो एवं गुरू गोविन्द सिंह पब्लिक स्कूल, राँची के बीच खेला गया।
जिसमें डीएवी पब्लिक स्कूल, बेड़ो विजेता रहा। टूर्नामेंट का चतुर्थ मैच विवेकानन्द विद्या मंदिर, धुर्वा एवं सरला बिरला पब्लिक स्कूल के बीच खेला गया। जिसमें सरला बिरला पब्लिक स्कूल (1-0) विजेता रहा। टूर्नामेंट का सेमीफाइनल मैच टेडर हार्ट सीनियर सेकेण्डरी स्कूल, राँची एवं ऑक्सब्रिज स्कूल, मांडर के बीच खेला गया। जिसमें ऑक्सब्रिज स्कूल, मांडर (1-0) विजेता रहा। टूर्नामेंट का दूसरा सेमीफाइनल मैच डीएवी पब्लिक स्कूल, बेड़ो एवं संत जॉनस स्कूल, राँची के बीच खेला गया।
जिसमें संत जॉनस स्कूल, (3-1) राँची विजेता रहा। टूर्नामेंट का फाइनल मैच ऑक्सब्रिज स्कूल, मांडर एवं संत जॉन्स स्कूल, राची के बीच खेला गया। जिसमें संत जॉनस स्कूल, राची (3-0) विजेता रहा। इस अवसर पर शालिनी विजय, प्राचार्या, गुरू गोविन्द सिंह पब्लिक स्कूल, कमड़े, मंश्तिफिक आलम, निदेशक, ऑक्सब्रिज पब्लिक स्कूल, माडर शिशु विकास मंदिर समिति (झारखण्ड), धुर्वा के अध्यक्ष शक्तिनाथ लाल दास, सहमंत्री डॉ धनेश्वर महतो, उमा शंकर शर्मा, नर्मदेश्वर मिश्र, लाल अशोक नाथ शाहदेव, ललन कुमार, मीना कुमारी, सुनील कुमार पाण्डेय एवं रामाशंकर सिंह मौजूद रहे।