Ranchi : यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के अंचल एवं क्षेत्रीय कार्यालय, रांची द्वारा 12 दिसम्बर, गुरुवार को मेपल वुड में एमएसएमई कैंप का सफलतम आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में शहर के प्रतिष्ठित उद्यमियों और बैंक के सम्मानित ग्राहकों ने अपनी प्रतिभागिता दर्ज की । कार्यक्रम में यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के केंद्रीय कार्यालय से महाप्रबंधक जीएन. दास, विशिष्ट अतिथि के रूप में सम्मलित हुए। कार्यक्रम का आयोजन अंचल प्रमुख बैजनाथ सिंह की अध्यक्षता एवं क्षेत्र प्रमुख आलोक कुमार और उप अंचल प्रमुख शशिकांत के मार्गदर्शन में किया गया ।
उक्त कार्यक्रम में यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने विभिन्न एमएसएमई उत्पादों के तहत मिलने वाले लाभ के विषय में ग्राहकों को अवगत कराने के उद्देश्य से शहर के प्रतिष्ठित उद्यमियों और बैंक ग्राहकों के साथ कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि जीएन. दास, महाप्रबंधक ने ग्राहकों को संबोधन में विभिन्न एमएसएमई उत्पादों की विशेषताओं पर चर्चा करते हुए इसके महत्व को साझा किया । कार्यक्रम में उपस्थित ग्राहकों के साथ प्रश्नोत्तरी हेतु ओपेन फोरम डिस्कशन के माध्यम से उनकी आवश्यकताओं एवं अपेक्षाओं पर भी चर्चा की गई। बैंक के उपस्थित कार्यपालक गणों द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित ग्राहकों को कुल रु. 82 करोड़ की अनुमोदित ऋण पत्रों का भी वितरण किया गया । यूनियन बैंक की एमएसएमई सुविधाओं से लाभान्वित कुछ ग्राहकों द्वारा अपनी सफलता की कहानी भी साझा की गई ।
साथ ही कार्यक्रम में उप क्षेत्र प्रमुख विभाष कुमार मिश्रा एवं नीरज कंधवे, सहायक महाप्रबंधक रवि किशोर बदुल्ला, एमएलपी प्रमुख राकेश कुमार, आरएलपी प्रमुख विवेक कुमार एवं शाखा प्रमुखों की उपस्थिति में एमएसएमई कैंप कार्यक्रम का आयोजन किया गया । कार्यक्रम के अंत में नीरज कंधवे, उप क्षेत्र प्रमुख ने उपस्थित ग्राहकों का आभार व्यक्त किया तथा विश्वास दिलाया कि यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ग्राहकों की आशाओं पर खरा उतरेगा तथा राँची शहर के विकास में सतत सहयोग प्रदान करेगा ।