Ranchi : यूनियन बैंक आॅफ इंडिया द्वारा विजिलेंस अवेयरनेस वीक के अंतर्गत इटकी के ज्वेल लकड़ा लूथरन मध्य विद्यालय में बच्चों के बीच में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया इसके अंतर्गत चित्रांकन प्रतियोगिता, निबंध लेखन प्रतियोगिता तथा रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया तथा इस प्रतियोगिता में विजय बच्चों के बीच में पुरस्कार का वितरण किया गया तथा साथ में ही बच्चों को आम जीवन में सतर्कता जागरूकता के महत्व से अवगत कराया गया, बच्चों ने भारत सरकार द्वारा जारी सतर्कता जागरूकता शपथ को ग्रहण किया।
इसे भी पढ़ें : जामिया में गूंजे फिलीस्तीन जिंदाबाद का नारे, हंगामा
बच्चों ने दैनिक जीवन में इसका पूर्णता पालन करने का शपथ ग्रहण किया। इस कार्यक्रम में यूनियन बैंक आॅफ इंडिया की ओर से वरिष्ठ प्रबंधक श्री शिशिर कुमार ठाकुर, इटकी शाखा के शाखा प्रबंधक दीपक उरांव तथा इटकी शाखा में पदस्थ अधिकारी पूजा रंजन ने शिरकत कर बच्चों के बीच में दैनिक जीवन में सतर्कता जागरूकता के महत्व से अवगत कराया।