Barkatha : प्रखंड क्षेत्र के बसरिया गांव में मुख्यमंत्री सड़क निर्माण योजना के तहत हो रहे सड़क निर्माण कार्य में ग्रामीणों ने घोर अनियमितता का आरोप लगाया है। इस निमित ग्रामीणों ने सोशल मीडिया व वाट्सएप ग्रुप पर सड़क निर्माण की अनियमितता का आरोप लगा रहे हैं। मौके पर उपस्थित ग्रामीण लालजीत प्रसाद ने बताया कि पीसीसी पथ निर्माण में संवेदक द्वारा सीमेंट और गिट्टी की मात्रा काफी कम दिया जा रहा है और बालू कि अधिक मात्रा देकर जैसे तैसे ढलाई का काम किया जा रहा है ।
वहीं उन्होंने बताया कि ढलाई की मोटाई में भी काफी अनियमितता बरती जा रही है। समाजसेवी त्रिवेणी प्रसाद ने कार्य में हो रही अनियमितता को देखते हुए निर्माण कार्य को अविलंब बंद कराने का अपील किया है। उन्होंने बताया कि सड़क निर्माण कार्य में जरा भी लापरवाही नहीं होनी चाहिए कार्य गुणवत्तापूर्ण तरीके से होनी चाहिए।