Ranchi : कांके प्रखंड के चामा, बुकरू, नगड़ी, कांके गांव के ग्रामीणों ने कांके विधायक सुरेश कुमार बैठा को दिए गए शिकायती पत्र में दलालों व अंचल कार्यालय कर्मी के विरुद्ध शिकायत किया है। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि दलालों व अंचल कर्मी द्वारा गैरमजरूआ, भुईहरी, पहनई, रैयति वगैरह जमीन का भौतिक बदलकर अवैधरूप से हो रहे खरीद-बिक्री किया जा रहा है। ग्राम पंचायत बुकुरू वासियों ने कांके विधायक को प्रार्थना पत्र सौंपकर अवैधरूप से हो रहे खरीद-बिक्री को रोकते हुए दलालों एवं अधिकारियों पर उचित कानूनी कार्यवाई / सी०बी०आई० से जाँच कराने की मांग की है।
ग्रामीणों द्वारा दिए ज्ञापन में लिखा है कि जमीन पर गैंग बनाकर आए दिन हवाई फायरींग कर दहशत बनाकर अवैध रूप से सैकडो एकड़ जमीन पर कब्जा किया जा रहा है। ग्रामीणों द्वारा इस बात का विरोध करने पर मार-पीट भी किया जाता है। ग्रामीण इन सभी घटनाओं के कारण भयभीत है और पिछले 2-3 वर्षों से खेती/कृषि कार्य नहीं करने दिया जा रहा है।
मौके पर प्रवीण तिर्की, सुशिल कुजूर, दिपक तिर्की, आर्यन टोप्पो, परनु उरांव, परमा मुण्डा, शुकरो कुमारी, आर्यन टोप्पो, दीपक तिर्की, शंकर उरांव, भगर उरांव, संगीता देवी, पूनम देवी, अनिल गिंज, मीरा टोप्पो, शांति देवी आदि ग्रामीण उपस्थित थे।