Ranchi : सेवा भारती झारखंड के तत्वावधान में तीन दिवसीय सेवा सारथी प्रशिक्षण वर्ग सह स्वरोजगार, स्वावलंबन प्रशिक्षण शिविर रांची के जोन्हा स्थित सेवा धाम में शुक्रवार को संपन्न हुआ। तीन दिवसीय प्रशिक्षण वर्ग में कार्यकर्ता व्यक्तिव विकास, नेतृत्व क्षमता विकास के साथ साथ भिन्न-भिन्न प्रकार के घरेलू उद्यम के प्रशिक्षण दिए गए जिसमें सहकार भारती के लक्ष्मण पात्रा द्वारा फिनायल, निमाइल, उजाला-नील निर्माण, हैंड वाश, डिश वाश,फर्स क्लीनर,रुम फ्रेसनर्स,गोबर से दीपक बनाना आदि उद्यमिता के प्रशिक्षण दिया गया। समापन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राष्ट्रीय सेवा भारती के न्यासी विनोद बिड़ला ने कहा कि पूर्व में हमारा समाज पूर्णतः स्वावलंबी था। हमारे देश के विकास दर को विदेशी आक्रांताओं ने षड्यंत्र के तहत सामाजिक और आर्थिक व्यवस्थाओं को ध्वस्त कर दिया।
आज फिर से छोटे छोटे स्वरोजगार स्वावलंबन के प्रशिक्षण देकर सर्व समाज को आत्मनिर्भर बनाकर देश को सर्वश्रेष्ठ बनाना है। आज सेवा भारती अपने वैभवश्री आयाम के माध्यम से महिला सशक्तिकरण का कार्य किया जा रहा है। महिलाओं को स्वावलंबन प्रशिक्षण देकर उनका आर्थिक सशक्तिकरण किया जा रहा है। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ झारखंड के प्रांत प्रचारक गोपाल शर्मा ने कहा कि समाज को सही मार्ग दिखाना और समाज का सारथी बनना महत्वपूर्ण दायित्व है। सामाजिक परिवर्तन के कार्य में सेवा भारती के सेवा सारथी की प्रमुख भूमिका है। इस अवसर पर राष्ट्रीय सेवा भारती के न्यासी गुरुशरण प्रसाद, ओमप्रकाश केजरीवाल, राधेश्याम अग्रवाल, निर्मला कौर, नंदलाल साहू, शुभेंदु भट्ट, श्याम टोरका, चंदन मिश्र, संजय गोयल, संतोष वर्मा सहित कई कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रही।