Barkatha : प्रखंड क्षेत्र के चेचकपी पंचायत के ग्राम चौथा (रविदास टोला) में ठंड लगने से एक महिला की मौत हो गई। घटना की पुष्टि करते हुए चेचकपी मुखिया प्रतिनिधि डेगलाल साव ने कहा कि मृतका एतवा देवी 47 वर्ष, पति शुकर रविदास की मौत ठंड से हुई है। वहीं, मुखिया प्रतिनिधि को घटना की सूचना मिलते ही पीड़ित परिवार से मिल हरसंभव मदद देने की बात कही। इस दौरान पत्रकारों से कहा कि एतवा देवी को अचानक ठंड लगने के कारण तबीयत बिगड़ा और अस्पताल ले जाने के क्रम में रास्ते में मौत हो गई।
उन्होंने कहा कि मृतका अत्यंत गरीब परिवार से थी, इनके तीन छोटे-छोटे बच्चे हैं। श्राद्धकर्म में जो भी सामग्री लगेगी वह पूरा करूंगा।वहीं परिजनों ने मुखिया के प्रति आभार व्यक्त किया। मौके पर मोहन साव, राजेश रविदास, संजय रविदास, सुमा देवी, आरती देवी, पिंटू रविदास, पुतुल देवी, बीना देवी, आरती देवी, सुंदर रविदास समेत कई ग्रामीण उपस्थित होकर परिजनों को ढाढस बंधाया।