WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now
Barkatha : प्रखण्ड के बंडासिंघा- इचाक पीडब्लूडी चौक के पास पब्लिक अंडरपास का शीघ्र निर्माण होगा। इस बाबत केंद्रीय मंत्री सह सांसद अन्नपूर्णा देवी व विधायक अमित कुमार यादव ने एनएचएआई के आरएम वाय अवतकर के साथ वार्ता की। वहीं बरकट्ठा केसरहिन्द भूमि पर बने स्ट्रक्चर का पुनर्मूल्यांकन समेत चोरदहा से लेकर गोरहर तक सिक्सलेन चौड़ीकरण में संवेदक द्वारा बरती जा रही कोताही के संबंध में विस्तृत जानकारी दी।
एनएचएआई के अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि तीन माह में संवेदक अपनी निर्माण गति को तेज करेगा। वहीं टीम बनाकर बरकट्ठा में केसरहिन्द भूमि पर बने संरचना व हनुमान मंदिर का पुनर्मूल्यांकन करेगा । इस आशय की जानकारी बरकट्ठा विधायक अमित कुमार यादव ने दी। उन्होंने कहा बरकट्ठा में किसी के साथ अन्याय नहीं होने दिया जाएगा ।
WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now