Barkatha : प्रखंड के ग्राम सलैया मोड़ स्थित यशोदा रामकृष्ण पब्लिक स्कूल का शुक्रवार को शुभारंभ हुआ। मुख्य अतिथि बरकट्ठा विधायक अमित कुमार यादव ने उदघाटन किया। मौके पर विशिष्ट अतिथि प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष प्रदीप प्रसाद, सेवानिवृत्ति एचम बासुदेव चंद्र यादव, नारायण प्रसाद, हरिहर चौधरी, मधुसूदन प्रसाद, रामसेवक प्रसाद मौजूद थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता निदेशक अरुण कुमार मेहता ने की व संचालन आलोक कुमार ने किया। विधायक अमित यादव ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में स्कूल के खुलने से स्थानीय बच्चों को सीबीएसई बोर्ड में अंग्रेजी से शिक्षा ग्रहण करने में सहूलियत होगी। ऐसे स्थान पर आज स्कूल खुल रहा है जिसकी यहां के लोगों की सख्त आवश्यकता थी। कहां कि हमारे क्षेत्र के बच्चे सभी प्रकार के कंपटीशन को पास कर आज अच्छे-अच्छे मुकाम पर पहुंचे हैं। जब हमारे यहां सुविधा नहीं थी तो बच्चे पढ़ लिखकर आगे बढ़े हैं।
अब सीबीएसई बोर्ड से स्कूल के खुलने पर बच्चों को और भी बेहतर करने का अवसर मिलेगा. अरुण मेहता ने बताया कि स्कूल सीबीएसई बोर्ड से नर्सरी से लेकर छह तक अभी संचालित किया जा रहा है जिसे बाद में आगे भी बढ़ाया जाएगा. स्कूल में हॉस्टल सुविधा के साथ-साथ कंप्यूटर, योगा, कराटे, खो-खो, संगीत, फुटबॉल, क्रिकेट इत्यादि की सुविधा बच्चों को दी जाएगी. मौके पर छात्र-छात्राओं के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया. जिन्हें स्कूल प्रबंधन की ओर से विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया. इस अवसर पर प्राचार्य आनंद कुमार, यशोदा देवी, सुनीता चौधरी, रीतलाल प्रसाद, सरयू यादव, राजकुमार चौधरी, जाकिर हुसैन, जमीर अंसारी, सत्तार अंसारी, इंद्रदेव प्रसाद, निरंजन प्रसाद, सुदामा प्रसाद, प्रेमलता देवी, रीता देवी, मीना देवी, अमरदीप ओझा, सूरज कुमार, सुमित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे।