Ranchi। झारखंड सरकार ने 23 आईपीएस अधिकारियों का तबादला किया है। जबकि एक को अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। इस संबध में मंगलवार को गृह, कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग ने अधिसूचना जारी कर दी है। जारी अधिसूचना के अनुसार एडीजी वायरलेस के पद पर पदस्थापित आरके मलिक को एडीजी मुख्यालय के पद पर पदस्थापित किया गया। आरके मलिक एडीजी वायरलेस के भी अतिरिक्त प्रभार पर रहेंगे। इसी प्रकार आईजी प्रोविजन के पद पर पदस्थापित प्रभात कुमार को आईजी स्पेशल ब्रांच के पद पर पदस्थापित किया गया है। आईजी एसीबी के पद पर पदस्थापित पंकज कंबोज को आईजी प्रोविजन के पद पर पदस्थापित किया गया है। साथ ही जोनल आईजी पलामू के पद पर पदस्थापित राजकुमार लकड़ा को जैप आईजी के पद पर पदस्थापित किया गया है। इसीप्रकार नरेंद्र कुमार सिंह को पलामू जोनल आईजी बनाया गया है। सिंह रेल आईजी के अतिरिक्त प्रभार में भी रहेंगे।
कोल्हान डीआईजी के पद पर पदस्थापित अजय लिंडा को डीआईजी होमगार्ड, डीआईजी स्पेशल ब्रांच के पद पर पदस्थापित मनोज रतन चौथे को डीआईजी कोल्हान, डीआईजी रेल के पद पर पद पदस्थापित कार्तिक एस को डीआईजी स्पेशल ब्रांच, डीआईजी एसआईबी के पद पर पदस्थापित शैलेंद्र प्रसाद बरनवाल को डीआईजी एसीबी, डीआईजी होमगार्ड के पद पर पदस्थापित वाई एस रमेश को डीआईजी बजट, सुमित कुमार अग्रवाल को रांची ट्रैफिक एसपी, प्रवीन पुष्कर को जमशेदपुर रेल एसपी, शंभू कुमार सिंह को गुमला एसपी, गुमला एसपी के पद पर पदस्थापित हरविंदर सिंह को एसपी वायरलेस, एसपी वायरलेस आनंद प्रकाश को जैप 6 जमशेदपुर का कमांडेंट, मूमल राजपुरोहित को स्पेशल ब्रांच का एसपी, रेल एसपी जमशेदपुर के पद पर पदस्थापित ऋषभ झा को एटीएस एसपी, लातेहार एसपी के पद पर पदस्थापित अंजनी अंजन को रांची का ग्रामीण एसपी, सरायकेला एसपी के पद पर पदस्थापित डॉक्टर विमल कुमार को रामगढ़ एसपी, चतरा एसपी के पद पर पदस्थापित राकेश रंजन को जैप 1का कमांडेंट, रांची ग्रामीण एसपी के पद पर पदस्थापित मनीष टोप्पो को सरायकेला एसपी, रामगढ़ एसपी के पद पर पदस्थापित पीयूष पांडे को लातेहार का एसपी, विकास कुमार पांडे को चतरा का एसपी , जेएपीटी पदमा एसपी के पद पर पदस्थापित चंदन कुमार झा को अपने कार्यों के अतिरिक्त निदेशक झारखंड पुलिस अकादमी का प्रभार सौंपा गया है।