Ranchi। राज्य के 80 जिलास्तरीय मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालयों में नामांकन के लिए आज प्रवेश परीक्षा हुई। इसमें कुल आवेदक के 90 प्रतिशत से अधिक विद्यार्थी शामिल हुए। प्रवेश परीक्षा के लिए कुल 36,230 विद्यार्थियों को प्रवेश पत्र जारी किया गया था। प्रवेश परीक्षा शांतिपूर्ण रही।
प्रवेश परीक्षा देने आये विद्यार्थी और उनके अभिभावक दोनों उत्साहित दिखे। परीक्षा केंद्रों में सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किये गए थे। 30 मार्च को प्रवेश से संबंधित पहली मेधा सूची का प्रकाशन किया जाएगा। एक अप्रैल से सात अप्रैल तक चयनित विद्यार्थियों का नामांकन होगा। आठ अप्रैल नए शैक्षणिक सत्र की शुरुआत हो जायेगी।
इस वर्ष मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालयों में नामांकन के लिए रिकॉर्ड आवेदन आये थे। आवेदन ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यमों से प्राप्त किये गए थे। उत्कृष्ट विद्यालयों की 8,984 सीटों के विरुद्ध 36,230 आवेदन प्राप्त हुए थे।