Ranchi : रांची संसदीय सीट से भाजपा प्रत्याशी संजय सेठ के समर्थन में बुधवार को रातू प्रखंड के रिंग रोड, दलादली चौक क्षेत्र में भाजपा नेता मृत्युंजय शर्मा, सुनील कुमार सिंह, अभिषेक मिश्रा, एसएन शर्मा के नेतृत्व में जनसंपर्क अभियान चलाया गया। इस दौरान पार्टी के समर्थकों ने क्षेत्र में रहने वाले लोगों से आगामी 25 मई को होनेवाले मतदान के दिन संजय सेठ के पक्ष में वोट देने की अपील की गयी। साथ ही चुनाव में मतदान का प्रतिशत बढ़ाने और उम्मीदवार संजय सेठ को दोबारा सांसद चुनकर दिल्ली भेजने का आग्रह किया।
जनसंपर्क अभियान में पार्टी समर्थकों ने भारत माता की जय, वंदे मातरम, भारतीय जनता पार्टी जिंदाबाद, नरेंद्र मोदी जिंदाबाद, जेपी नड्डा जिंदाबाद, योगी सरकार जिंदाबाद, बाबूलाल मरांडी जिंदाबाद, संजय सेठ जिंदाबाद जैसे नारे लगाये। जनसंपर्क अभियान में धर्मेंद्र उपाध्याय, रामाशीष शर्मा, प्रदीप कुमार सिंह, गौतम राय, अरुण सिंह, रितेश सिंह, राजेश दुबे, जितेंद्र तिवारी, मुन्ना यादव, अमरदीप सिंह, विभव दुबे के साथ अन्य पार्टी समर्थक शामिल थे।