Ranchi : राज्य में पड़ रही प्रचंड गर्मी से लोग परेशान हैं। सुबह होते ही सूरज आग उगल रहा है। राज्य के अधिकतर जिलों में तापमान 40 डिग्री के पार जा चुका है। राज्य का सबसे गर्म जगह पलामू बना हुआ है। यहां का अधिकतम तापमान 47.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जबकि गढ़वा में यह 47.1 डिग्री सेल्सियस रहा।
इस प्रचंड गर्मी के बीच ट्रैफिक पुलिसकर्मी भी आम लोगों के साथ टैÑफिक पुलिसकर्मी भी हलकान होते हैं। कड़ी धूप में भी ट्रैफिक पुलिसकर्मियों को सड़क पर ड्यूटी करनी पड़ती है। ऐसे में रांची पुलिस ने एक सार्थक पहल करते हुए ट्रैफिक पुलिसकर्मियों के लिए एसी हेलमेट मंगवाया है ताकि उन्हें गर्मी से राहत मिल सके। फिलहाल यह ट्रायल फेज में है। यदि इसके नतीजे सही आये तो सभी ट्रैफिक पुलिसकर्मियों के लिए एसी हेलमेट खरीदे जायेंगे।
रांची के ट्रैफिक एसपी कैलाश करमाली के अनुसार, एक हेलमेट की कीमत तकरीबन बीस हजार रुपये है। इसलिए फिलहाल दो ही हेलमेट मंगाया गया है। यदि हेलमेट का फीडबैक अच्छा रहा तो सभी पुलिसकर्मियों को हेलमेट दिया जायेगा। उन्होंने बताया कि चिलचिलाती धूप में ड्यूटी करने वाले ट्रैफिक पुलिसर्मियों को प्रतिदिन ग्लूकोज दिया जा रहा है। इसके अलावा अन्य चीजें भी दी जा रही है ताकि कोई भी पुलिसकर्मी बीमार नहीं पड़े।
WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now
WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now