Ranchi। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने मंगलवार को कहा कि किसान सम्मान निधि की 17वीं किस्त के रूप में देश के 9.25 करोड़ किसानों के खातों में डीबीटी के माध्यम से 03 लाख 24 हजार करोड़ रुपये भेजा जाना किसानों की कल्याणकारी योजनाओं का विश्व रिकॉर्ड है।
मरांडी ने कहा कि पीएम किसान सम्मान निधि सही समय पर पारदर्शी तरीके से भेजा जाने वाला सहयोग है, जो किसानों को खेती के लिए बड़ा मददगार साबित होता है। उन्होंने कहा कि झारखंड के भी लाखों किसान लगातार इस योजना से लाभान्वित हो रहे हैं। मोदी सरकार अपने पहले कार्यकाल से किसानों के कल्याण के लिए संकल्पित और समर्पित है।
अन्नदाता खुशहाल, देश खुशहाल : अमर बाउरी
नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी ने कहा कि गांव भारत की आत्मा है। किसान गांव की धड़कन हैं। किसान अन्नदाता हैं। भारत का अन्नदाता खुशहाल तो देश खुशहाल। उन्होंने किसान सम्मान निधि की 17वीं किस्त के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान का आभार प्रकट किया।
उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को किसान सम्मान निधि की 17वीं किस्त डीबीटी के माध्यम से किसानों के खाते में भेजा है।