Ranchi : राष्ट्र सेवा फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह विश्व हिंदू परिषद के केंद्रीय मार्गदर्शक, सुविख्यात राष्ट्रीय प्रखर प्रवक्ता युवा महंत श्रीश्री 1008 स्वामी सीताराम शरण जी महाराज ने हैदराबाद से सांसद व एआईएमआईएम के राष्ट्रीय अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी की संसद की सदस्यता खत्म करने की मांग की है।
गौरतलब हो कि 18वीं लोकसभा के शपथ ग्रहण समारोह के दौरान शपथ लेने के उपरांत ओवैसी ने विवादित नारा लगाया था। स्वामी सीताराम शरण ने कहा कि – मैं राष्ट्र सेवा फाउंडेशन की ओर से महामहिम राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू एवं लोकसभा स्पीकर ओम बिरला से मांग करते हैं कि हैदराबाद लोकसभा के सांसद असदुद्दीन ओवैसी को संविधान की अनुच्छेद 102 (डी) के तहत दोषी करार देते हुए संसद की सदस्यता समाप्त किया जाये। साथ ही राष्ट्रद्रोह का मुकदमा दर्ज कर सख्त दंड दिया जाना चाहिए ताकि भारत की अखंडता और अक्षुणता पर असर ना पड़े।