Ranchi: नाबार्ड द्वारा राज्य के विभिन्न जिलों में क्रियान्वित वाडी परियोजना तथा किसान उत्पादक संगठन के किसानों को प्रोत्साहित करने हेतु आम महोत्सव का उदघाटन आज 27 जून 2023 को झारखण्ड राज्य सहकारी बैंक, शहीद चौक, राँची में किया गया ।
आम महोत्सव का उद्घाटन श्रीमती बिभा सिंह, अध्यक्षा, झारखंड राज्य सहकारी बैंक के द्वारा किया गया । समारोह मे श्री सुनील जहागीरदार, प्रभारी अधिकारी, नाबार्ड, श्री गौतम कुमार सिंह, महाप्रबंधक, नाबार्ड, श्री बिनोद बिहारी मिश्रा, उप महाप्रबन्धक, भारतीय रिजर्व बैंक, श्री रणधीर सिंह,उप महाप्रबन्धक, बैंक ऑफ इंडिया, श्री पीयूष भट्ट एवं श्री मदन मोहन बरियार, अध्यक्ष, झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक, श्री मनोज कुमार, सी ई ओ, झारखंड राज्य कोसहकारी बैंक तथा सहकारी बैंक के निदेशक भी शामिल हुये।
यह समारोह आज से लेकर 29 जून तक झारखंड राज्य सहकारी बैंक,शहीद चौक,पर चलेगा। कार्यक्रम मे दस जिलों यथा बोकारो, हज़ारीबाग, रामगढ़, लोहरदगा, साहिबगंज, देवघर, गुमला, लातेहार, खूंटी, गिरिडीहके किसानों के द्वारा आम्रपाली, मल्लिका, दशहरी और हिमसागरआम लाया गया है। इन आमों की विशेषता यह है कि यह कारबाइड फ्री और स्वादिष्ट हैं। आम के साथ किसानों द्वारा उत्पादित मोटे अनाज और अन्य कृषि उत्पाद जैसे सब्जियां,अचार,घी,सरसों का तेल आदि भी बिक्री हो रहा है।
नाबार्ड सभी से अनुरोध करता है कि वे इस महोत्सव में आएं और दूर-दराज के जिलों से आए किसानों की उपज खरीदकर उन्हें प्रोत्साहित करें