Ranchi : स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के अंतर्गत जवाहर विद्या मंदिर श्यामली के 250 छात्र-छात्राओं ने श्यामली कॉलोनी की साफ-सफाई की। स्वच्छता के प्रति श्रमदान दान के इस सामूहिक दृश्य को देखकर स्थानीय लोगों का भी साथ मिला। ध्यातव्य रहे कि कल विद्यालय के NSS वॉलेंटियर्स ने झारखंड उच्च न्यायालय और जगन्नाथ मंदिर के आसपास के क्षेत्रों की साफ सफाई की थी।
NTPC कोयला खनन समूह ने 23-24 में अब तक एच-1 समग्र परिचालन प्रदर्शन किया दर्ज
इस नेक कार्य में विद्यालय प्राचार्य श्री समरजीत जाना सहित सभी वरीय शिक्षकों का भरपूर सहयोग मिला। वर्षा की लगातार बारिश में भी छात्रों का उत्साह देखते बनता था।
प्राचार्य श्री समरजीत जाना ने कहा कि स्वच्छता का यह पाठ सभी व्यक्ति के लिए नितांत अनुकरणीय है। स्वस्थ, स्वच्छ और समृद्ध राष्ट्र बनाने के लिए महात्मा गाँधी आज ज्यादा प्रासंगिक हैं ।