Chanho: आज दिन-शुक्रवार को बाघवार अकादमी के प्रांगण में 21.12.2023 को राजहंस अकादमी राँची द्वारा आयोजित स्कॉलरशिप परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र एवं छात्राओं को सर्टिफिकेट एवं टी-शर्ट देकर सम्मानित किया गया। इस सम्मान समारोह के अवसर पर विद्यालय के निदेशक अशोक बाघवार ,प्रधानाचार्य अरुण बाघवार, उप प्रधानाचार्य अजय उरांव , राजहंस अकादमी के सीईओ सूरज रंजन , नितेश सिंह फ़िज़िक्स के हेड ऑफ़ द डिपार्टमेंट, जितेंद्र सिंह रसायन शास्त्र के हेड ऑफ़ द डिपार्टमेंट आदि उपस्थित थे। इन सभी के कर कमलों के द्वारा बच्चों को सम्मानित किया गया। ज्ञात हो कि राजहंस एकेडमी रांची की जानी-मानी कोचिंग इंस्टिट्यूट है जो बच्चों को (JEE, NEET) आदि की तैयारी करवाती है ।
इन वक्ताओं के द्वारा बच्चों को मैट्रिक परीक्षा के बाद उच्च शिक्षा के लिए कला , विज्ञान एवं वाणिज्य निकाय का चुनाव किन बिंदुओं को ध्यान में रखकर करें एवं कैसे करें, विषय पर विस्तार पूर्वक प्रकाश डाला गया। इसके साथ-साथ बच्चे अपने पढ़ाई के साथ-साथ इंजीनियरिंग, मेडिकल, आईटी एवं अन्य कैरियर संबंधी परीक्षाओं की तैयारी कैसे कर सकते हैं इस बिंदु पर भी विस्तार पूर्वक बतलाया गया।
आमतौर पर यह पाया जाता है कि मैट्रिक परीक्षा के बाद कई बच्चों को यह नहीं पता होता कि आगे की पढ़ाई के लिए किन विषयों का चयन करें और कैसे करें। आज की कार्यशाला निश्चित रूप से इन बच्चों को अपने कैरियर के चुनाव में मार्ग प्रशस्त करेगा। आपको ज्ञात हो इस वर्ष बाघवार एकेडमी में क्लास ग्यारह साइंस की पढ़ाई प्रारंभ हो गई है।कार्यशाला का आयोजन विद्यालय के निदेशक अशोक बाघवार एवं प्रधानाचार्य अरुण बाघवार के सफल निर्देशन में संपन्न हुआ।