कोलकाता। मुर्शिदाबाद के डोमकल में मां-बाप को ही अपनी तीन महीने की बच्ची की हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। इनकी पहचान रिंटू शेख और बेलुआरा बीबी के तौर पर हुई है। सोमवार को पुलिस ने बताया कि रिंटू केरल में मजदूरी का काम करता है। वह हाल ही में वापस लौटा था क्योंकि तीसरी बार उसकी पत्नी को बेटी हुई थी। रविवार को बच्चों का शव बरामद होने के बाद दोनों पर संदेह गहरा रहा था। इसके बाद बच्ची के दादा दबीर शेख ने ही इस बारे में पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई और उन्होंने अपने बेटे और बहू पर बच्ची की हत्या का आरोप लगाया। दोनों को हिरासत में लेकर जब पूछताछ की गई तो उन्होंने हत्या की बात कबूल कर ली। दोनों ने बताया कि तीसरी बेटी होने से वे खुश नहीं थे इसलिए मौत के घाट उतारा है।
पुलिस ने बताया कि रिंटू नियमित रूप से ड्रग्स लेता है। उसे पहले चोरी के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। डोमकल के उप-विभागीय पुलिस अधिकारी, शुभम बजाज ने कहा कि मामला दर्ज कर लिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर मौत का कारण स्पष्ट हो जाएगा।