Deoghar। देवघर कॉलेज मैदान में 14-15 मार्च को बागेश्वर धाम सरकार के पीठाधीश पंडित धीरेंद्र शास्त्री का दिव्य दरबार सजेगा और भक्ति की बयार बहेगी। दरबार को देखते हुए सुरक्षा की चाक चौबंद व्यवस्था की जा रही है। एक ओर जहां झारखंड पुलिस के जवान अभी से पंडाल में मौजूद हैं तो वहीं बाबा बागेश्वर की अपनी सिक्योरिटी भी कथा के दौरान वहां मौजूद होगी।
देवघर में बाबा बागेश्वर की पहली कथा का आयोजन गोड्डा के सासंद डॉ निशिकांत दुबे की तरफ से आयोजित किया जा रहा है।इस हनुमंत कथा के लिए कालेज ग्राउंड में भव्य पंडाल बन रहा है। पंडाल भी ऐसा बनाया जा रहा है कि चाहे कितनी भी हवा चले, इसका असर पंडाल में बैठे श्रद्धालुओं पर नहीं होगा। कालेज ग्राउंड में 50 हजार श्रद्धालुओं के बैठने के लिए भव्य पंडाल बनाया जा रहा है। लेकिन ज्यादा श्रद्धालुओं की उपस्थिति हो सकती है, इसको ध्यान में रखते हुए दो और पंडाल बनाए जा रहे हैं।