WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now
गोड्डा: पुलिस को अदाणी पावर ने 10 ब्रेथ एनालाइजर मशीन उपलब्ध कराया है। अदाणी पावर के सिक्योरिटी हेड मेजर अपाया जेस्तादी, सिक्योरिटी टीम के अधिकारी सुब्रत देवनाथ, विजय शर्मा, सीएसआर हेड सुबोध सिंह ने गोड्डा पुलिस के सार्जेंट मेजर संदीप कुमार को सिकटिया पुलिस लाइन पर 10 ब्रेथ एनालाइजर मशीन सौंपा।
अभी तक शराब के नशे में मिलने वाले व्यक्ति को पुलिस द्वारा पकड़ कर अस्पताल ले जाया जाता था, जहां डॉक्टर से मेडिकल जांच कराई जाती थी। मशीन आने से समय की बचत के साथ शराब के नशे में चलने वाले लोगों व शराब पीकर तेज रफ्तार गाड़ी चलाने वालों की मौके पर जांच मौके पर ही हो सकेगी।
इस मौके पर जीपी सार्जेंट प्रफुल पांडे, एमटी सार्जेंट श्रीकांत मरांडी व सिकटिया पुलिस लाइन के अन्य पुलिस कर्मी मौजूद थे।
WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now