WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now
Ranchi। झारखंड लोक सेवा आयोग (जेपीएससी) सिविल सेवा की परीक्षा 17 मार्च को है लेकिन अब तक इसका एडमिट कार्ड जारी नहीं हुआ है। कुल 342 पदों पर होनी वाली इस परीक्षा में मात्र नौ दिन बाकी हैं। राज्य गठन के 24 वर्षों में आठवीं बार जेपीएससी की सिविल सेवा परीक्षा के लिए आवेदन फरवरी के पहले सप्ताह से लिया गया था।
इन पदों पर होगी नियुक्ति
उप समाहर्ता (डिप्टी कलेक्टर)-207, पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी)-35, राज्य कर पदाधिकारी-56, कारा अधीक्षक-2, झारखंड शिक्षा सेवा (कैटेगरी-2)-10, जिला समादेष्टा-1, सहायक निबंधक-8, श्रम अधीक्षक-14, प्रोबेशन पदाधिकारी-6, उत्पाद निरीक्षक-3 पद।
WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now