बरकट्ठा । एकीकृत पारा शि क्षक सह सहायक अध्या पक संघर्ष मोर्चा के बैनर तले प्रखंड बरकट्ठा के पारा शि क्षकों की बैठक प्रखंड प्रां गण में प्रखंड सचि व सुकर ठाकुर की अध्य क्षता में हुई। संचालन अरुण कुमार मंडल ने कि या। बैठक में सर्व सम्मति से निर्ण य लिया गया कि सरकार यदि वेतनमान कैबि नेट से घोषणा नहीं करते हैं तो राज्य कमेटी के निर्ण य अनुसार 17 जून को बरकट्ठा प्रखंड के तमाम पारा शि क्षक रांची जाएंगे और वर्त मान राज्य सरकार का वि रोध करेंगे। सचि न सूकर ठाकुर ने कहा अविल ंब झारखंड सरकार सभी सहायक अध्या पकों का जल्द से जल्द वेतनमान देने की घोषणा करें नहीं तो झारखंड सरकार को आने वाले दि नों में उग्र आंदोलन का सामना करना पड़ेगा। अरुण कुमार मंडल ने कहा कि सरकार अपने चुनावी सभा में पारा शि क्षकों को सरकार बनने के 3 माह के अंदर वेतनमान देने की घोषणा की थी, परंतु लगभग 4 वर्ष बीतने वाले हैं उसके बाद भी अभी वेतनमान प्रा प्त ना होना कहीं ना कहीं पारा शि क्षकों के साथ छलावा कि या जा रहा है।राम लखन प्रसाद ने कहा कि सरकार अब गुमराह करना व समय लेना बंद करें क्य ोंकि आक्रो श पनप रहा है। मौके पर सरजू महतो, भीखन प्रजापति , परमेश्व र यादव, मोहम्मद रियाज अंसारी, मनोज कुमार, कामेश्व र कुमार, राजकुमार यादव, राघवेंद्र लाल, बासुदेव ठाकुर, विज य कुमार, गि रधारी प्रसाद, शंकर प्रसाद, बहादुर ठाकुर समेत दर्ज नों पारा शि क्षक उपस्थि त थे।
WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now
WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now