Ranchi : क्षेत्रीय कार्यान्वयन कार्यालय (पूर्व क्षेत्र) के अंतर्गत “क” क्षेत्र में संघ की राजभाषा नीति के उत्कृष्ट कार्यान्वयन तथा राजभाषा के प्रगामी प्रयोग हेतु वर्ष 2023-2024 के लिए बैंक ऑफ इंडिया, राँची आंचलिक कार्यालय को राजभाषा सम्मान के तहत प्रथम पुरस्कार से सम्मानित किया गया। क्षेत्रीय कार्यान्वयन कार्यालय पूर्व एंव पूर्वोत्तर द्वारा 05 मार्च को गुवाहाटी, असम में आयोजित पूर्व एंव पूर्वोत्तर का संयुक्त राजभाषा सम्मेलन एंव पुरस्कार वितरण समारोह में बैंक ऑफ इंडिया की उप आंचलिक प्रबंधक बनिता मोहापात्रा एंव वरिष्ठ प्रबंधक स्वाति कुमारी प्रसाद के द्वारा शील्ड एंव प्रमाणपत्र ग्रहण किया गया ।
इस पुरस्कार समारोह के विशिष्ट अतिथि मुख्यमंत्री, असम हेमंत बिस्वा सरमा एंव समारोह के अध्यक्ष केन्द्रीय गृह राज्य मंत्री, नित्यानन्द राय के कर कमलों से राजभाषा विभाग , गृह मंत्रालय के सचिव अंशुलि आर्या, आई.ए.एस एंव संयुक्त सचिव , डा. मीनाक्षी जौली की उपस्थिति में प्राप्त हुआ ।