भोजपुरी फिल्म ‘दुल्हिन नं. 1’ की शूटिंग पूरी हो गई है। इसी बीच फिल्म के सेट के फोटो वायरल हो गए हैं। वायरल फोटो में फिल्म की लीड अभिनेत्री आकांक्षा अवस्थी नजर आ रही हैं। यह इस फिल्म का एक महत्वपूर्ण सीक्वेंस है। फिल्म युवाओं पर आधारित है और अब इसके पोस्ट प्रोडक्शन (Production) का काम तेजी से चल रहा है। इसके बाद फिल्म का पोस्टर और ट्रेलर (Trailer) जल्द ही जारी किया जाएगा। फिल्म भी इसी साल रिलीज होनी है।
फिल्म के निर्माता विवेक कुमार (Vivek Kumar) और निर्देशक कन्हैया विश्वकर्मा हैं। फिल्म के निर्माता विवेक कुमार का कहना है कि हमने फिल्म में परफेक्शन और सोवरनेस से कोई Compromise नहीं किया है। इस फिल्म की कहानी के अनुसार हमने फिल्म को बेस्ट बनाने की कोशिश की है। मुझे पूरी तरह से यकीन है कि जब यह बड़े परदे पर आएगी, तो दर्शक इस फिल्म को देखकर अच्छा फ़ील करेंगे। उन्होंने कहा कि फिल्म का गीत – संगीत भी मनभावन है और यह सबको लुभाने वाली है।
वहीं, निर्देशक (Director) कन्हैया कुमार और फिल्म की अभिनेत्री ने भी इस फिल्म को लेकर अपना अनुभव शेयर किया और कहा कि हमने एक बेहद खास जर्नी फिल्म ‘दुल्हिन नं. 1’ में पूरी की है। हमने एक टीम के साथ अपना बेस्ट दिया है। अब बस फिल्म के रिलीज होने का इंतजार है।