WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now
Ranchi: सीसीएल आॅफिसर्स बेनिवोलेन्ट सोसाइटी (ओबीएस) ने शनिवार को नीलम कुमारी को क्रमश: सीसीएल ओबीएस का रू. 4,50,000/- एवंग्रुप इंशोयरेंस का रू. 5,33,905/- यानि कुल 9,83,905/- (नौ लाख तिरासी हजार नौ सौ पांच रुपये) की राशि चेक के माध्यम से प्रदान की गयी। यह चेक सीसीएल आॅफिसर्स बेनिवोलेन्ट सोसाईटी (ओबीएस) के कोषाध्यक्षा कुमारी प्रतिभा एवं संगीता के द्वारा प्रदान किया गया। ज्ञातव्य हो कि नीलम कुमारी के पति स्व. मुकेश कुमार, सहायक प्रबंधक (ई एंड एम), केदला वाशरी, हजारीबाग क्षेत्र का निधन सड़क दुघर्टना में हो गया था। इस अवसर पर सीसीएल ओबीएस के महासचिव आलोक कुमार त्रिपाठी, उपाध्याक्ष राजीव रंजन शर्मा एवं विनय कुमार शंकर, सुरेन्द्र प्रताप सिंह सहित नीलम कुमारी के परिवार के सदस्य उपस्थित थे।
WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now