बोगोटा। कोलंबिया में दो गुरिल्ला समूहों के बीच शांति वार्ता के बीच घातक संघर्ष नौ लोगों की मौत हो गई और पांच अन्य घायल हो गए। पूर्वी अरौका विभाग के गवर्नर ने कहा कि लड़ाई निहत्थे एफएआरसी और नेशनल लिबरेशन आर्मी (ईएलएन) के असंतुष्टों के बीच हुई।
जी-20 शिखर सम्मेलन में भाग लेने दिल्ली नहीं आएंगे चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग
स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स में सोमवार को जारी अधिकारियों के बयानों के हवाले से कहा गया है कि कोलंबिया के गुरिल्ला समूह ईएलएन ने वेनेजुएला में सरकार के साथ चौथे दौर की चर्चा पूरी की। इसमें संघर्ष प्रभावित क्षेत्रों के लिए मानवीय सहायता पर समझौते की घोषणा की गई। वार्ता खत्म होने के ठीक बाद जानकारी मिली कि ईएलएन लड़ाके सप्ताहांत से वेनेज़ुएला सीमा के पास प्यूर्टो रोंडन नगर पालिका में असंतुष्ट तथाकथित सेंट्रल जनरल स्टाफ (ईएमसी) के सदस्यों के साथ संघर्षरत हैं। इस संघर्ष में नौ लोगों की मौत हो गई। देश में गुरिल्ला समूह पांच दशक से वर्चस्व की लड़ाई लड़ रहे हैं।