Giridih। लोकसभा चुनाव के मद्देनजर शुक्रवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अनुषांगिक संगठनों और भारतीय जनता पार्टी के तीन लोकसभा क्षेत्रों की समन्वय समिति की बैठक हुई। बैठक में गिरिडीह, धनबाद और कोडरमा संसदीय क्षेत्रों के 18 विधानसभा क्षेत्रों के प्रमुख नेता और कार्यकर्ता शामिल हुए।
स्थानीय सरस्वती शिशु विद्या मंदिर परिसर में आयोजित बैठक में मुख्य रूप से संघ के प्रांत प्रचारक गोपाल के साथ भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी, केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी, पूर्व सांसद दीपक प्रकाश, धनबाद सांसद पीएन सिंह के अलावा धनबाद, बोकारो, गिरिडीह और कोडरमा के भाजपा जिला अध्यक्ष और आरएसएस के स्वयं सेवक शामिल हुए।
बैठक में चारों जिलों के आरएसएस और भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच समन्वय बनाने पर विशेष चर्चा हुई। साथ ही निर्देश दिया गया कि पीएम मोदी के दस वर्षो के कालखंड में कश्मीर में अनुच्छेद 370 हटाए जाने समेत राष्ट्रव्यापी अन्य उल्लेखनीय कार्यों का जनमानस के बीच प्रचार-प्रसार कर संघ की विचारधारा से अवगत कराने का कार्य करें। बैठक में गिरिडीह संसदीय सीट को लेकर आजसू के सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी के कार्यकाल पर कड़ी नाराजगी जताई गई।