Ranchi : स्टार इंटरनेशनल स्कूल में दिवाली के अवसर पर दिया मेकिंग और इंटर हाउस रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों में रचनात्मक और सांस्कृतिक जागरूकता को बढ़ावा देना था। प्रतियोगिता में विभिन्न कक्षाओं के छात्रों ने भाग लिया। दीया बनाने के प्रतियोगिता में छात्रों ने मिट्टी से बनाए गए दीया को रंग-बिरंगे पेंट और सजावटी सामग्रियों से सजाया। वही रंगोली प्रतियोगिता में छात्रों में सुंदर डिजाइन और पैटर्न के माध्यम से अपने कौशल का मार्गदर्शन किया। प्रतियोगिता के दौरान प्रबंधक जी ने और शिक्षकों ने छात्रों को मार्गदर्शन दिया और उनके कार्यों की सराहना की।
इसे भी पढ़ें : इंटरव्यू लेने पहुंची महिला पत्रकार तो गोद में बैठ गए नेता जी
सभी छात्रों ने उत्साह पूर्व भाग लिया और अपने-अपने विचारों को प्रस्तुत किया अंत में प्रतियोगिता के विजेताओं को जूनियर के जज-आरती सिंह, प्रभाकर सिंह, राखी घोष और सीनियर जज -अमीषा कुमारी, नेहा झा ने प्रमाण पत्र दे कर पुरस्कृत किए। दीया मेकिंग के विजेता-प्रथम प्रिंस (कक्षा-2), द्वितीय सूर्यांश (कक्षा-प्रेप), तृतीय हिमांशु (कक्षा-2), इंटर हाउस रंगोली विजेता – सीनियर में प्रथम-झेलम हाउस ,कावेरी हाउस, तृतीय-गोदावरी हाउस।
जूनियर में प्रथम-गोदावरी हाउस, द्वितीय-कावेरी हाउस, तृतीय-झेलम हाउस। अंत में प्रधानाचार्या जी ने इस कार्यक्रम पर दो शब्द कहें इस कार्यक्रम में न केवल छात्रों को रचनात्मक में संलग्न किया बल्कि स्कूल में एकता और सहयोग की भावना को भी बढ़ावा दिया सभी ने मिलकर दिवाली की खुशियों को साझा किया और इस विशेष दिन को यादगार बना दिया।