Palamu : पलामू जिले के हुसैनाबाद थाना क्षेत्र के बुधुआ स्थित सरकारी विदेशी शराब दुकान में 45 लाख गबन करने के लिए चोरी की नाटकीय घटना को अंजाम देने वाले तीन सेल्समैन समेत पांच अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है। उनके पास से शराब दुकान का लॉकर, टूटा हुआ ताला, एक देसी कट्टा, ग्राइंडर, पिलास, 62 हजार रूपए नगद, तीन बाइक आदि बरामद किया गया है।
जिले की एसपी रीष्मा रमेशन ने सोमवार काे कार्यालय में पत्रकारों को बताया कि बुधुआ के शराब दुकान से शराब एवं लॉकर में रखे रुपये की चोरी अज्ञात पांच अपराधियाें के जरिये करने के संबंध में मोहन यादव ने नाै जनवरी को मामला दर्ज कराया था। अनुसंधान के दौरान सामने आया कि दुकान के सेल्समैन रंधीर कुमार, विकास कुमार सिंह एवं अभय कुमार सिंह के द्वारा शराब बिक्री के पश्चात एस.आई.एस. सिक्योरिटी में जमा राशि से कुछ पैसे निकालकर आपस में बांट लेते थे। इस कारण दुकान में करीब 45 लाख रुपये का घोटाला हो गया था।
घटना से दो दिन पूर्व एक्साइज सुपरिंटेंडेंट ने ऑडिट की जानकारी दी थी, जिससे घबराकर इन लोगों ने 45 लाख रुपये के गबन को छिपाने के लिए चोरी की झूठी साजिश रची। इन लोगों ने पंकज सिंह और विपिन कुमार सिंह को भी शामिल कर चोरी का नाटक रचते हुए थाना में केस दर्ज कराया। घटना में प्रयुक्त देशी कट्टा और अन्य सामग्री बरामद कर सभी आराेपिताें को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया।