Bharatpur (Rajasthan)। लखनपुर थाना इलाके में गुरुवार को पुराने सेप्टिक टैंक की खुदाई करते समय जहरीली गैस की चपेट में आने से तीन श्रमिकों की मौत हो गई। वहीं, दो श्रमिकों की हालत गंभीर बनी हुई है। उन्हें उपचार के लिए भरतपुर के आरबीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस के अनुसार, हादसे में सफाई कर्मी आकाश, करन सिंह और सीवर टैंक के मालिक इंद्र शर्मा की मौत हो गई। वहीं, दो मजदूरों का भरतपुर के जिला अस्पताल में उपचार जारी है, जिनकी हालत गंभीर बनी हुई है। ग्रामीणों ने बताया कि सीवर टैंक की सफाई करते समय एक मजदूर टैंक में गिर गया। उसे बचाने के लिए एक के बाद एक पांच लोग टैंक में उतर गए। ऐसे में सभी लोग जहरीली गैस की चपेट में आ गए। काफी मशक्कत के बाद सभी को टैंक से बाहर निकालकर सरकारी अस्पताल ले जाया गया। जहां पर तीन लोगों को मृत घोषित कर दिया। वहीं, दो को गंभीर हालत में भरतपुर रेफर कर दिया।