WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now
Gumla। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने बुधवार को गुमला के जिला शिक्षा पदाधिकारी (डीइओ) सुनील शेखर कुजूर और कंप्यूटर ऑपरेटर अनूप किंडो को एक लाख रुपए रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया। एसीबी ने दोनों को पैसे लेते रंगेहाथ पकड़ा और गिरफ्तार कर दोनों को रांची ले गयी।
एसीबी ने यह कार्रवाई माघी बालिका उच्च विद्यालय सिसई की शिक्षिका कुंती देवी की शिकायत पर की। बताया जाता है कि शिक्षिका कुंती देवी को एक मामले में दोषमुक्त करने के एवज में एक लाख रुपये रिश्वत की मांग की गयी थी । इस पर कुंती देवी ने एसीबी से संपर्क कर घूस मांगने की जानकारी दी थी।
बुधवार को काले रंग के बोलेरो में एसबी की टीम गुमला पहुंची। इसके बाद डीइओ और उसके कंप्यूटर ऑपरेटर को कुंती देवी से एक लाख रुपये घूस लेते रंगेहाथ धर दबोचा गया।
WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now