भीलवाड़ा। शाहपुरा थाना क्षेत्र के रहड़ गांव में गुरुवार को पुलिस ने अपनी ही मां की हत्या करने के आरोप में उसके कलयुगी बेटे रुस्तम अली पिनारा निवासी को गिरफ्तार किया है। शाहपुरा सीआई राजकुमार नायक की अगुवाई में गठित विशेष टीम द्वारा की गई।
सीआई राजकुमार ने बताया कि 30 जून को कनेछनकलां निवासी मकबूल मोहम्मद ने रिपोर्ट दी थी कि उसकी बहन शहनाज बानू की उसी के ससुराल वालों ने रहड़ में गला घोंट कर हत्या कर दी है। इस पर घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण कर साक्ष्य जुटाए गए।
कड़ी से कड़ी मिलने पर गहनता से रुस्तम अली से पूछताछ में यह सामने आया कि उसकी माता शहनाज व उसके बीच आपस में काफी लड़ाई झगड़ा होता रहता था। रुस्तम अपनी मां की बीमारी से परेशान था।
मैं ताली बजती नहीं, बजवाती हूं – सुष्मिता सेन की ”ताली” सीरीज का पोस्टर रिलीज
इलाज में काफी पैसा खर्च होने के कारण उनकी लड़ाई दिन प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही थी। जिसके चलते 29 जून को रुस्तम अपनी मां को गावं में स्थित अपने एक बाड़े में ले गया और गुस्से में आकर उसने अपनी मां को पेट के बल गिरा दिया और पीठ पर सवार होकर गला घोंटकर हत्या कर दी।
अपराध को छुपाने के लिए अपने मिलने वालों को उसने बाड़े में उसकी मां को सांप डस जाने से उसकी मृत्यु होने की अफवाह फैला दी। लेकिन पुलिस जांच में स्पष्ट हो गया है कि मृत्यु गला घोटने से हुई जिसको बाद में पूछताछ कर शनिवार देर रात गिरफ्तार किया गया। पुलिस इस मामले में आगे गहनता से जांच कर रही है।