हरिद्वार। माघ महीने के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को वसंत पंचमी का पर्व मनाया जाता है। इस दिन को श्रीपंचमी भी कहा जाता है। इस बार बसंत पंचती 26 जनवरी को मनाई जाएगी।
ज्योतिषाचार्य पं. देवेन्द्र शुक्ल ने बताया कि इस बार वसंत पंचमी का मुहूर्त 26 जनवरी को सुबह 7 बजकर 12 मिनट से दोपहर 12 बजकर 34 मिनट तक है। सरस्वती पूजा का मुहूर्त 5 घंटे 21 मिनट तक रहेगा। हालांकि, पंचांग के अनुसार माघ शुक्ल पंचमी तिथि 25 जनवरी को दोपहर 12 बजकर 33 मिनट से ही शुरू हो रही है, लेकिन उदया तिथि में पंचमी ना होने के कारण 26 जनवरी को ही बसंत पंचमी का पर्व मनाया जाएगा।
मान्यता है कि पठन-पाठन की शुरुआत अगर वसंत पंचमी के दिन से की जाए तो उस व्यक्ति को अच्छी सफलता मिलती है। यही कारण है कि आज भी लोग अपने बच्चों को पहली बार इसी दिन लिखने की शुरुआत करवाते हैं। इसके साथ ही नए कार्यों की शुरुआत वसंत पंचमी के दिन कर सकते हैं। यह मुहूर्त बहुत ही उत्तम माना जाता है। इस दिन यज्ञोपवीत करने का भी विधान है।