रांची : पारस एचईसी अस्पताल के हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. कुंवर अभिषेक आर्य ने 59 वर्षीय एक मरीज की जांच में पाया कि मरीज के हृदय में कंडक्शन ब्लॉकेज है, जिसके लिये पेसमेकर की आवश्यकता है। डॉ. अभिषेक ने मरीज के परिजनों को प्राकृतिक (लेफ्ट बंडल पेसिंग) बनाम गैर-प्राकृतिक पेसिंग के बारे में बताया और उन्हें दोनों विकल्पों में से एक को चुनने की सलाह दी। मरीज के परिजनों ने डॉ. अभिषेक आर्य की सलाह के अनुसार प्राकृतिक पेसिंग का विकल्प चुना और रजामंदी दी।
पारस एचईसी अस्पताल के हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. अभिषेक आर्य का कहना है कि वर्तमान समय में लेफ्ट बंडल पेसिंग हृदय के लिए पेसिंग का सबसे उन्नत तकनीक होने के साथ-साथ किफायती और मरीज के लिए लाभदायक है। सामान्य पेसमेकर के साथ कई समस्या देखी गई है जैसे- गति प्रेरित कार्डियोमापैथी, दिल की विफलता के कारण अस्पताल में भर्ती होना, एएफ, एवी और वीवी डिससिंक्रोनी की घटनाओं में वृद्धि आदि लेकिन प्राकृतिक पेसिंग के साथ ऐसी कोई भी समस्या नहीं होती है। पारस अस्पताल के फैसिलिटी डायरेक्टर डॉ. नीतेश ने बताया कि आजकल दिल की बीमारी की समस्या बढ़ गयी है। आहार में शुद्धता की कमी और प्रदूषित वातावरण के कारण अधिकतर लोग हृदय रोग का शिकार हो रहे हैं।
WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now
WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now