WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now
Ranchi: नाबार्ड (Nabard) द्वारा झारखण्ड (Jharkhand) राज्य सहकारी बैंक, शहीद चौक, राँची के परिसर मे आयोजित आम महोत्सव का आज समापन हो गया । महोत्सव में झारखण्ड के 10 जिलों के आदिवासी किसानों द्वारा उनके बागान में उत्पादित आम की किस्में जैसे मालदा, आम्रपाली,मल्लिका,दशहरी और हिमसागर का विक्रय किया गया। यह कार्बाइड फ्री और बेहद स्वादिष्ट थे। आम के साथ किसानों द्वारा उत्पादित मोटे अनाज और अन्य कृषि उत्पाद जैसे सब्जियां,अचार,घी,सरसों का तेल आदि भी बिक्री किया गया।
इस तीन-दिवसीय आम महोत्सव में किसानों द्वारा लगभग 115 क्विंटल आम की बिक्री की गई, जिसका कुल मूल्य लगभग रु 8 लाख है। नाबार्ड (Nabard) इस महोत्सव को सफल बनाने हेतु सभी ग्राहकों, मीडिया बंधुओं एवं अन्य हितधारकों का धन्यवाद करता है।
WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now