Bijapur : छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में मंगलवार को नक्सलियों के साथ हुई मुठभेड़ में डीआरजी के दो जवान घायल हो गए। दोनों को एयरलिफ्ट कर रायपुर भेजा गया है, जहां उनकी हालत खतरे से बाहर बताई गई है।
रोनाल्डो के दो गोल बेकार, अल नास्र की प्री-सीजन में हार
जानकारी के मुताबिक, 11 अगस्त को गंगालूर थाना क्षेत्र में नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना पर पुलिस टीम को सर्च ऑपरेशन के लिए भेजा गया था। मंगलवार सुबह जवान जैसे ही जंगल में पहुंचे, नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी मोर्चा संभाला। करीब एक घंटे चली मुठभेड़ के बाद नक्सली घने जंगल और पहाड़ियों का सहारा लेकर भाग गए।
आईजी सुंदरराज पी ने मुठभेड़ की पुष्टि करते हुए बताया कि इसमें कई नक्सलियों के घायल होने की आशंका है। उन्होंने कहा कि हमलावरों की तलाश में अतिरिक्त पुलिस बल भेजा गया है और इलाके में गश्त व सर्चिंग अभियान तेज कर दिया गया है। अभियान पूरा होने के बाद विस्तृत जानकारी दी जाएगी।



