Asansol : कॉर्पोरेट सोशल रेस्पॉन्सिबिलिटी (सीएसआर) में उत्कृष्ट योगदान के लिए शनिवार को नयी दिल्ली में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान ईसीएल को प्रतिष्ठित सर्वश्रेष्ठ सीएसआर परियोजना – हेल्थकेयर (पीएसयू) पुरस्कार प्रदान किया गया। इस अवसर पर ईसीएल की निदेशक (कार्मिक) आहूति स्वाईं ने ईसीएल की तरफ से पुरस्कार ग्रहण किया। ईसीएल के अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक एपी पंडा के कुशल नेतृत्व एवं निदेशक (कार्मिक) आहूति स्वाईं के सक्षम मार्गदर्शन में ईसीएल स्थानीय लोगों के समावेशी विकास के प्रति प्रतिबद्ध है तथा भविष्य में भी इसे कायम रखते हुए इस दिशा में अपने प्रयासों से समाज के विकास में अपनी महती भूमिका निभाती रहेगी।
ईसीएल अपने सामाजिक दायित्व के माध्यम से परियोजना प्रभावित क्षेत्रों एवं इसके विनिर्दिष्ट दायरे में आधारभूत अवसंरचना विकास परियोजनाएं, परियोजना प्रभावित युवाओं में कौशल विकास, नारी सशक्तिकरण, स्वास्थ्य सेवा सुविधाएं, जलपूर्ति इत्यादि में कार्य कर रहा है। गौरतलब है कि उक्त कार्यक्रम इंडियन सीएसआर अवार्ड्स ब्रांड होंचोस द्वारा होटल हयात सेंटरिक, नयी दिल्ली में आयोजित किया गया। कार्यक्रम के दौरान निदेशक कार्मिक द्वारा विभिन्न श्रेणियों में पुरस्कार वितरण किये गये। कार्यक्रम में ईसीएल की निदेशक (कार्मिक) आहूति स्वाईं के अतिरिक्त राजमहल के क्षेत्रीय कार्मिक प्रबंधक संतोष प्रधान एवं सीएसआर अधिकारी रविशंकर शर्मा भी उपस्थित थे।